तेंदुए ने 4 वर्षीय बालक पर किया हमला, हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
कतर्नियाघाट रेंज के बाजपुर बनकटी गांव का मामला
परिजनों के साथ गन्ने के खेत के पास मौजूद था बालक,गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने किया हमला
लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमले से दहशत में ग्रामीण ,तेंदुए को पकड़ने की मांग की
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी गांव निवासी संदीप का पुत्र अभिनंदन अपनी मां सीमा के साथ अपने चाचा के गन्ने के खेत में गन्ना कटवाने गया था इस दौरान गन्ने के खेत में काफी संख्या में अभिनंदन के परिजन और किसान मौजूद थे इसी दौरान गन्ने के खेत में मौजूद तेंदुए ने अचानक 4 वर्षीय अभिनंदन पर हमला कर दिया
जिसमें अभिनंदन गंभीर रूप से घायल हो गया उसके परिजन तत्काल उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार करते समय उसकी मृत्यु हो गई , इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में मौजूद फार्मासिस्ट महेश्वरी शुक्ला और एंबुलेंस पायलट और ईएमटी राहुल मिश्रा, मनमोहन वर्मा ,शरीक गाजी के द्वारा एंबुलेंस में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर के द्वारा बच्चे को ऑक्सीजन देकर बचाने के प्रयास किए गए लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका इस दौरान उसकी मां सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है बच्चे की मां सीमा बच्चे को खोने के गम में बार-बार बेसुध होकर बेहोश हो जा रही है बालक का पिता बाहर कमाने गया था जिसको सूचना दी गई है
सूचना पाकर मौके पर थाना सुजौली से उप निरीक्षक रामाशंकर यादव,उप निरीक्षक अफजल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तेंदुए के हमले की सूचना पाकर मौके पर वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रेंज आशीष गौड़ , वन दरोगा मयंक पांडे,वन दरोगा राधेश्याम सहित कई मौके पर वनकर्मी पहुंचे
वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट आशीष गौड़ के द्वारा मृतक अभिनंदन की मां सीमा को ₹5000 की आर्थिक मदद दी गई है