तीन बहनों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वाँछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-अपहृता बरामद (ब्यूरो संतकबीरनगर) बेनकाब भ्रष्टाचार


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

संतकबीरनगर।
जनपद में ‘मिशन शक्ति अभियान” के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 223/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के मामले में वांछित अभियुक्तगण सर्वेश राजभर पुत्र किशोरी निवासी डीघा, राहुल भारती पुत्र धर्मेन्द्र भारती निवासी धौरहरा , परविन्दर कुमार पुत्र गंगाराम निवासी इमलडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर को मगहर दुर्गा मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया ।
मालूम हो कि वादिनी ने 18 मार्च 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर वादिनी की 03 पुत्रियों को उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर मंगलवार को उक्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया । तथा तीनों अपहृताओं को बरामद भी कर लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में उ0नि0 राजेश कुमार तिवारी, का0 विशाल सिंह, का0 आदित्य सिंह, म0का0 ममता यादव, म0का0 पिंकी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *