डॉ भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र पोस्ट डालने पर भड़कें : आज़ाद समाज पार्टी के नेता : शुभम प्रधान उर्फ शिवा


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

डॉ भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र पोस्ट डालने पर भड़कें : आज़ाद समाज पार्टी के नेता : शुभम प्रधान उर्फ शिवा

 

 

बरेली बिथरी। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया के नामी प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के मामले में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता शुभम प्रधान उर्फ शिवा द्वारा x पर ट्वीट कर विरोध जताया गया जिसमें उन्होंने कहा कि आखिर बाबा साहब से इतनी नफरत क्यों? मामला बरेली के थाना बिथरी का बताया जा रहा है इंस्टाग्राम पर @offical___diyuu___patel___ नामक लड़की द्वारा किया गया डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान। बहुजन समाज में भारी रोष व्याप्त है ADG ZONE BAREILLY महोदय तत्काल प्रभाव से संज्ञान लें। और उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस पोस्ट से समाज में गलत संदेश फैलाने कि आशंका हैं और इससे जातीय तनाव व दंगे कि स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट न केवल समाज को बांटने का कार्य कर रही है बल्कि इससे डॉ भीमराव अम्बेडकर कि छवि धूमिल होती है। उन्होंने अभद्र पोस्ट करने वाली लड़की दिव्या पटेल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। बरेली पुलिस द्वारा X पर “साइबर सेल, बरेली को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है”।

डॉ भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र पोस्ट डालने पर भड़कें : आज़ाद समाज पार्टी के नेता : शुभम प्रधान उर्फ शिवा

बरेली बिथरी। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया के नामी प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के मामले में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता शुभम प्रधान उर्फ शिवा द्वारा x पर ट्वीट कर विरोध जताया गया जिसमें उन्होंने कहा कि आखिर बाबा साहब से इतनी नफरत क्यों? मामला बरेली के थाना बिथरी का बताया जा रहा है इंस्टाग्राम पर @offical___diyuu___patel___ नामक लड़की द्वारा किया गया डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान। बहुजन समाज में भारी रोष व्याप्त है ADG ZONE BAREILLY महोदय तत्काल प्रभाव से संज्ञान लें। और उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस पोस्ट से समाज में गलत संदेश फैलाने कि आशंका हैं और इससे जातीय तनाव व दंगे कि स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट न केवल समाज को बांटने का कार्य कर रही है बल्कि इससे डॉ भीमराव अम्बेडकर कि छवि धूमिल होती है। उन्होंने अभद्र पोस्ट करने वाली लड़की दिव्या पटेल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। बरेली पुलिस द्वारा X पर “साइबर सेल, बरेली को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *