*डीएम व एसपी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर साफ-सफाई, वेरीकेटिंग सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

 

संत कबीर नगर 22 जुलाई 2024जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पौराणिक तामेश्वरनाथ धाम में आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने के अवसर पर तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर तामेश्वरधाम परिसर मे श्रद्धालुओं के आवागमन की समुचित व्यवस्था सहित श्रावण मास, कॉवड़ यात्रा आदि के सम्बन्ध मे व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए मेला परिसर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी लिया एवं मन्दिर मे आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारीद्वय ने जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के बारे मे भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाबा तामेश्वरनाथ धाम में आये हुए नागरिकों/श्रद्धालुओं से आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था का अनुपालन करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करने की अपील की।
जिलाधिकारी द्वारा मेला स्थल के आसपास सीसीटीवी लगवाने, अग्निशमन दल व वालेण्टियर्स की सेवा लेने के साथ ही खोया पाया कैम्प आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ-साथ प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था मे लगाये गये अधिकारियों को संवेदनशील रहने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह द्वारा भी तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर मंदिर पांडाल, पोखरा आदि के आसपास सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि पूजा-अर्चना तथा जलाभिषेक के दौरान शिव-भक्तों को कोई असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन में लगाए गए अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *