बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर 31 अगस्त 2024 जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा आज उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती-2023 की प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी, बैठक व्यवस्था, प्रवेश/निकास द्वार व बायोमैट्रिक व्यवस्था सहित परीक्षा केंद्रों पर सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न करने हेतु की गई समस्त तैयारियों/व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, अधिकारीगण पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा को संपन्न कराना सुनिश्चित करें।