*डीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2024 के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर उप जिलाधिकारी, धनघटा रमेश चंद्र को बनाया प्रेक्षक।* बेनकाब भ्रस्टाचार


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

संत कबीर नगर 18 जुलाई 2024

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) महेंद्र सिंह तंवर ने बताया है कि मा0 राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जनपद स्तर से जारी सार्वजनिक सूचना द्वारा जनपद-सन्त कबीर नगर में ग्राम पंचायत प्रधान/सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों (प्रति संलग्न) पर मतदान दिनांक 06.08.2024 तथा मतगणना दिनांक 08.08.2024 को सम्पन्न होनी है।
उक्त के क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2024 में ग्राम पंचायत प्रधान/सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर प्रेक्षक नियुक्त किये जाने का निर्देश दिया गया है।
तत्क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जनपद सन्त कबीर नगर त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2024 में ग्राम पंचायत प्रधान/सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर उप जिलाधिकारी धनघटा, रमेश चंद्र मो0नं0-8279530333, 9454415927 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चंद्र मा0 आयोग के निर्देशानुसार प्रचलित निर्वाचन के दौरान होने वाले मतदान/मतगणना की समुचित तैयारियों के बारे में रिटर्निंग आफीसर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से समीक्षा करेंगे तथा निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं मतदान सम्बन्धी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करायेंगे। मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक भ्रमण कर मतदान के शान्तिपूर्ण, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न होने का पर्यवेक्षण करेंगे। मतदान समाप्त होने के उपरान्त समस्त निर्वाचन सामग्री स्ट्रॉग रूम में रखे जानें के बाद आयोग को सूचित करेंगे। जनपद में रिक्त ग्राम पंचायत प्रधान/सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों पर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से समीक्षा करेंगे और सकुशल मतगणना हेतु समस्त आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करायेंगे। मतगणना केन्द्र का सतत् भ्रमण कर मतगणना का आयोग का निर्देशानुसार पर्यवेक्षण करेंगे। मतगणना के दिन मतगणना समाप्त होनें के उपरान्त आयोग को सूचित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *