*डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया नियंत्रण हेतु एमडीए कार्यक्रम-2024 के सफल संचालन हेतु बैठक हुई आयोजित।* *आगामी 10 अगस्त से 20 सितंबर 2024 तक जनपद के पांच विकास खण्डों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा।* *फाइलेरिया उन्मू लन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी।* Beauro Benkab Bhrastachar


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3


संत कबीर नगर 18 जुलाई 2024 जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आगामी 10 अगस्त से 20 सितंबर 2024 तक जनपद के पांच विकास खण्डों में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत फाइलेरिया नियत्रंण हेतु एम0डी0ए कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने हेतु चलाये जाने वाले एम0डी0ए0 (माॅस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम-2024 की सफलता हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागों जैसे शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, नगर विकास विभाग, युवा कल्याण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलेरिया मुक्ति हेतु खिलाई जाने वाली दवाओं की आवश्यकता के प्रति जन-सामान्य को जागरूक करने हेतु लगातार इसका प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लाइलाज बीमारी फाइलेरिया से बचाव हेतु लोगो में दवा खाने के प्रति रूचि पैदा हो। उन्होंने इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधानों को भी अवगत कराते हुए फाइलेरिया मुक्ति अभियान में सहयोग लेने के निर्देश दिये। इस हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी विद्यालयों में बच्चों को दवा खिलाने हेतु कोेआर्डिनेट करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रार्थना सभा में फाइलेरिया की दवा की उपयोगिता बताते हुए दवा खाने के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाए।
बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वेक्टर बार्न) डाॅ वी0 पी0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत एम0डी0ए0 कार्यक्रम-2024 जनपद के पांच विकास खण्डों बघौली, बेलहर कला, सेमरियावां, हैंसर एवं पौली ब्लाक में दिनांक 10 अगस्त 2024 से 20 सितंबर 2024 तक चलाया जाएगा जिसमें पुरुष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी इसमें स्वास्थ्य कर्मियों जैसे-ए0एन0एम0, आशा, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि एम0डी0ए कार्यक्रम के सफल पर्यवेक्षक हेतु जनपद एवं विकासखंड स्तर पर सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एम0डी0ए0 कार्यक्रम-2024 के दौरान खिलाई जाने वाली दवा अल्बेन्डाजाॅल एवं डी0इ0सी0 टैवेलेट प्राप्त की जा चुकी है। जिसे घर-घर जाकर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उम्र के अनुसार डोज़ में अपने सामने खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को दवा खाने के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ यह बताया जाए कि इस दवा का सामान्य तौर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है, दवा 01 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नहीं खिलाई जानी है तथा दवा खाली पेट नहीं खानी है।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद को फाइलेरिया मुक्त करने हेतु चलाये जाने वाले एम0डी0ए0 कार्यक्रम-2024 (10 अगस्त से 20 सितंबर 2024 तक) को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु मीडिया कर्मियों, स्वंय सेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारीगण स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें, दवा खाने के प्रति लोगों को जागरूक करें तथा इस अभियान में विभागों द्वारा किए गए कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन/पी0पी0टी0 बनाते हुए रिपोर्ट से अवगत करायें। जिलाधिकारी ने बरसात के मौसम में गांवों में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में संबंधित अधिशाषी अधिकारी को जल-जमाव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनोजिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वेक्टर बार्न) डाॅ0 वी0 पी0 पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, डी0एम0सी0 पीसीआई योगेश तिवारी सहित स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *