बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर 09 अगस्त 2024 जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज पराली प्रबंधन यंत्रीकरण योजना अंतर्गत ऑनलाइन बुकिंग किए गए किसानों के आवेदनों की ई-लॉटरी निकाली गई। इस योजना में कस्टम हायरिंग केंद्र अंतर्गत जनपद में कुल तीन लक्ष्य थे जिसमें दो सामान्य एवं एक अनुसूचित जाति श्रेणी में है। एक लक्ष्य बघौली एवं एक स सेमरियावां ब्लॉक में सामान्य श्रेणी अंतर्गत है। इसी प्रकार एक लक्ष्य अनुसूचित जाति में नाथनगर ब्लाक अंतर्गत निर्धारित है। बघौली विकासखंड से कुल पांच किसान सेमरियावां से 12 किसान एवं नाथनगर विकासखंड से एक किसान द्वारा आवेदन किया गया था जिसकी ई लॉटरी जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति के द्वारा की गई। इस योजना अंतर्गत चयनित किसान द्वारा कस्टम हायरिंग हब योजना अंतर्गत रुपए 30 लाख लागत के कृषि यंत्र क्रय किए जाएंगे जो धान की पराली के प्रबंधन में प्रयोग होंगे। इसमें पराली को खेत में मिलने वाले यंत्र एवं पराली को खेत से एकत्रित करने वाले यंत्र शामिल है। खेत से एकत्रित की गई पराली को कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट में बेचा जाएगा।
उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया की योजना में बैंक से एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा इसके उपरांत किसान यंत्र क्रय करेंगे। जनपद में एक लक्ष्य इसी योजना अंतर्गत फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का भी है जिसमें कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं आवेदन की पात्रता शर्तों की जांच कर समिति द्वारा शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जानी है।