संत कबीर नगर 30 जुलाई 2024जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं सम्भव अभियान संवेदीकरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया उपस्थित रहे।
बैठक में लाभार्थी आधार सीडिंग/सत्यापन लाभार्थी मोबाईल वेरीफिकेशन, आंगनबाडी कार्यकत्री के गृह भ्रमण की स्थिति 0-6 वर्ष के बच्चों के वजन के प्रगति की स्थिति, सैम मैम बच्चों के संदर्भन की स्थिति, आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण, सक्षम आंगनबाडी केन्द्र की स्थिति, हाटकुक्ड मील एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर चर्चा/समीक्षा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत लाभार्थियों का आधार/मोबाईल सत्यापन की फीडिंग पोषण ट्रैकर पर पूर्ण कर लें। इसी प्रकार सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगनबाडी कार्यकत्रियों के गृह भ्रमण के दौरान विभागीय योजनाओं के साथ साथ संचारी एवं दस्तक के बारे में भी लोगों को जागरूक करते रहे। सम्मय अभियान के सम्बन्ध में सभी विभागों के कार्य एवं दायित्वों के बारे में वृहद चर्चा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सैम मैम बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए इनका श्रेणी सुधार स्वास्थ्य विभाग और आई०सी०डी०एस० विभाग मिलकर सुनिश्चित करें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना तथा कन्या सुमंगला योजना को लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यय निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. जीशान रिजवी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, मेंहदावल, डी0एम0सी0 यूनीसेफ, डी0एस0ई0ओ0, जिला तकनीकी सहयोग ईकाई, एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी उपस्थित रहे।