*डीएम की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान सहित अन्य विकास विभागों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।* *पालतू गोवंशों को सड़कों पर आवारा धूमते हुए पाये जाने पर पशु मालिक पर लगेगा जुर्माना।* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार

संत कबीर नगर 05 अगस्त 2024जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, सहित अन्य विकास विभागों द्वारा संचालित विकासपरक/लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति, गुणवत्ता एवं कार्य योजना से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कृषि विभाग के कार्याे/योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री डैसबोर्ड पर प्रदर्शित आकड़ों के सापेक्ष एवं जनपद में विभाग द्वारा संचालित येाजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा पीएम कुसुम (सोलर फोटोवोल्टिक इरीगेशन पंप) योजना अंतर्गत 248 स्वीकृत आवेदन के सापेक्ष अब तक कुल 229 सोलर पंप जनपद में स्थापित हुए हैं। 19 सोलर पंप स्थापित किए जाने से शेष रह गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की उप कृषि निदेशक संयुक्त टीम बनाकर बाजार में इन सोलर पंप की वास्तविक कीमत का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही कुल 50 किसानों का फीडबैक मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग से किसानों का चयन करते हुए प्राप्त करें, जिससे कि इस योजना को और गुणवत्तायुक्त बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत अभी भी कुल 28907 किसनों की ई-केवाईसी लंबित है जिन्हें पात्र होने के उपरांत भी सम्मान निधि का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। जनपद की यह प्रगति अत्यधिक खराब है। जिसे उप कृषि निदेशक लंबित गांव की किसानों की सूची प्रिंट कराकर विकास, राजस्व एवं अन्य विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के सहयोग से एक माह में शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस योजना में किसान पीएम किसान की वेबसाइट पर अपने आधार नंबर के माध्यम से स्वयं ई- केवाईसी कर सकता है। बताया गया कि आत्मा योजनातंर्गत सहयोगी विभाग मत्स्य, पशुपालन एवं उद्यान द्वारा खरीफ सीजन में 63 प्रदर्शन कराए जाने शेष है। जिसमे प्रति हेक्टेयर अथवा प्रत्येक लाभार्थी कृषक को उन्नत कृषि तकनीकी अपने हेतु रुपए 4000 अनुदान उनके खाते में भेजे जाने का प्रावधान है। कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत कल कल 242 प्रदर्शन एनएफएसएम योजना अंतर्गत कुल 400 हेक्टर प्रदर्शन पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्नत गुणवत्तायुक्त बीज की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कर उसका वितरण किया गया है। जिसमें श्री अन्न फसलों के मिनीकेट प्रदर्शन भी शामिल है।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, फास्फेटिक उर्वरक एवं कीटनाशक उपलब्ध है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कल 4786 किसानों को 178.33 लाख रुपए क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है। फसल बीमा में शामिल होने की तिथि 10 अक्टूबर तक शासन द्वारा बढ़ा दी गई है। वर्तमान में खरीफ क्रॉप सर्वे के कार्य को देखते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है। खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे के उपरांत यह कार्य पुनः प्रारंभ किया जाना है।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में आधुनिक खेती/उन्नत कृषि यंत्रों के माध्यम से कराई जा रही फसल का प्रदर्शन, बीज उत्पादन सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पुश पालन विभाग की समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारी एव समस्त अधिशासी अधिकारी को पशुपालन विभाग से समन्वय बनाते हुए गौसंरक्षण में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। यदि शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी पशु सड़क पर घूमता हुआ पाया जाता है तो पशुपालक के खिलाफ ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा यदि वही पशु तीन बार पकड़ा गया तो उसे दशा में पशु को जब्त करते हुए स्थाई रूप से गौशाला में भेज दिया जाएगा। माननीय मुख्यमन्त्री सहभागिता योजना के अंतर्गत गौशाला से 4 गोवंश लेने पर प्रति माह 1500 प्रति गोवंश सरकार द्वारा भरण पोषण हेतु दिया जाएगा तथा ऐसे लाभार्थी को पशु शेड मनरेगा योजना द्वारा दिया जाएगा। समस्त पशुपालक अपने पशुओं को अपने निकटतम पशुचिकित्सालय से संपर्क कर टैग भी लगवाना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र परिसर बगही संत कबीर नगर में निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 14 अगस्त 2024 को सत्यापन की तिथि रखी गई है। जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही हाईटेक नर्सरी के निरीक्षण हेतु निर्देश दिया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त केंद्र पर विद्युत कनेक्शन नहीं हो सका है जबकि जिला उद्यान अधिकारी द्वारा मार्च 2024 में ही कनेक्शन हेतु भुगतान कर दिया गया था। शासन के निर्देशानुसार जनपद में मनरेगा योजना अंतर्गत दूसरी हाईटेक नर्सरी का भी निर्माण होना है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा बखिरा क्षेत्र में बौधरा बाबा स्थान के पास भूमि उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया तथा उद्यान विभाग को उक्त स्थान पर भूमि चयनित करने हेतु निर्देशित किया गया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम के सभी कार्यक्रम यथा केला रोपण,आम रोपण, करौंदा रोपण तथा खरीफ प्याज के बीज वितरण का कार्यक्रम पूर्ण कर लिया गया है जबकि बागवानी में मशीनीकरण के लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ राकेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, मुख्य पुश चिकित्साधिकारी डा0 सुजीत सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *