डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन। आशुतोष त्रिपाठी संवाददाता संत कबीर नगर


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर… की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
किसान दिवस में उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा जायद में आपूर्ति बीजों के संबंध में अवगत कराया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष गेहूं खरीद मूल्य में सरकार द्वारा बढ़ोतरी की गई है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है जो गत वर्ष की अपेक्षा रूपए 150 अधिक है।
किसान दिवस में किसानों द्वारा गेहूं की फसल में आगजनी की रोकथाम हेतु मांग की गई, जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड उपलब्ध है किसान 112 एवं 101 टोल फ्री नंबर पर सूचना कर सकते हैं, इसके लिए विस्तृत तैयारी की जाएगी किसान स्वयं भी अपनी ओर से आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए पहल करें।
किसानों द्वारा जनपद में धान एवं गेहूं के अतिरिक्त अन्य फसलों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आच्छादित किए जाने की मांग की गई। समय से ढैंचा बीज हरी खाद हेतु उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई, कई प्रभावित गांवों में बंदर एवं आवारा पशुओं से नुकसान हेतु बचाव की मांग की गई।
इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, नहर नलकूप, विद्युत, सहकारिता, कृषि विज्ञान केंद्र, दूध विकास, भूमि संरक्षण, प्रधानमंत्री फसल बीमा, जिला खाद्य विपणनअधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *