बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर 09 सितंबर 2024 जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में जनपद में 09 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों को लर्निंग लैब के रूप में चयनित किया गया था, जिसको 18 संकेतकों/मानकों पर ग्राम पंचायत द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 75 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों को लर्निंग लैब के रूप में चयनित किया गया है, जिन्हें 18 संकेतकों से संतृप्त किया जाना है, इस हेतु शौचालय व पेयजल की धनराशि विभाग को प्राप्त हो गई है, जिसे जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद में कुल 544 आंगनबाड़ी केंद्रों में से प्रथम फेज में 09 आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रूप में डेवलप किया गया है एवं द्वितीय पेज में 75 आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया जाना है।
बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी दो माह में चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में माइक्रोप्लान बनाकर कार्य शुरू कर दिया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प का कार्य अपनी देखरेख में पूर्ण गुणवत्ता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की दीवारों पर संत कबीर दास जी का चित्र एवं उनसे संबंधित साहित्यिक विचारों को दर्शाया जाए।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारीगण एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।