डीएम एवं एसपी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण डेगू वार्ड का लिया जायजा, अलर्ट रहने का दिया निर्देशDeoria


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक से अधिक जनोपयोगी बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने डेडिकेटेड डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

डीएम आज सुबह मेडिकल कॉलेज पहुँची। उन्होंने सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन काउंटर का जायजा लिया। मौके पर एक्जॉस्ट फैन बंद मिला, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मरीजों और उनके तीमारदारों की अधिक संख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में बेंच और कुर्सियां लगाई जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।

इसके बाद डीएम एवं एसपी डेडिकेटेड डेंगू वार्ड पहुँचे। सीएमएस डॉ एचके मिश्रा ने बताया कि अभी डेडिकेटेड वार्ड में 20 बेड की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर 50 तक किया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज में डेंगू जांच की कंफर्मेटरी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। डीएम ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया।

ये भी पढेhttp://कृषि मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देशDeoria

जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान संचालित है। वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतने एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। जनपद के सभी नगर निकायों द्वारा रोस्टरवार फॉगिंग की जा रही है। जलभराव एवं मच्छरों के पनपने वाले स्थानों पर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। नगर विकास विभाग ने फॉगिंग से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए टॉल फ्री नंबर 1533 जारी किया है, जहां नागरिक फॉगिंग, नगर निकाय में साफ-सफाई से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं।

डीएम ने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण मच्छर जनित बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए जनपदवासियों से विशेष एहतियात बरतने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि डेंगू के लिए जिम्मेदार टाइगर प्रजाति के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। गहरे बर्तनों, गमलों, कूलर में यदि पानी इकट्ठा हो तो उसे साफ कर लें। बच्चे एवं बड़े पूरी बांह के शर्ट एवं फुल पैंट का प्रयोग करें। सोते समय मच्छरदानी लगाएं। उन्होंने कहा कि तेज सिरदर्द एवं बुखार के साथ मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना एवं उल्टी, आंखों में दर्द जैसे लक्षण दिखे तो तत्काल नजदीक के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराकर इलाज कराएं। अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजेश झा, सीएमएस डॉ. डॉ एचके मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी ने किया ब्लड बैंक का निरीक्षण*

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण कर विभिन्न ब्लड ग्रुप के रक्त की उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रक्त के रख-रखाव एवं किसी जरूरतमंद को दिए जाने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सीएमओ डॉ राजेश झा को अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने एवं लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया।

ये भी पढhttp://थाना गौरीबाजार पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक से 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तारDeoria

ये भी पढेhttp://खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षणDeoria

हेमन्त कुशवाहा (देवरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *