जौनपुर – शैक्षिक अधिवेशन/शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

रिपोर्ट – प्रदेश संवाददाता पत्रकार अतुल कुमार तिवारी

बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज BBN

 

जिम्मेदार अधिकारी शिक्षा अधिकार अधिनियम आरटीई की गलत व्याख्या करके छात्र संख्या 150 से कम वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक के पदों को समाप्त कर रहे हैं – प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह

जौनपुर
शैक्षिक अधिवेशन/शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी सिद्धार्थ उपवन परिसर जौनपुर में मुख्य अतिथि यूटा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शिक्षा अधिकार अधिनियम आरटीई की गलत व्याख्या करके छात्र संख्या 150 से कम वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक के पदों को समाप्त कर रहे हैं। एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत परिषदीय विद्यालय को बंद करके गरीब बच्चों को बुनियादी शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित करने की योजना चल रही है। उन्होंने कहा कि आखिर जब बिना प्रिंसिपल के इंटर कॉलेज नहीं चल सकता बिना प्राचार्य के मेडिकल कॉलेज नहीं चल सकता तो फिर बिना प्रधानाध्यापक के प्राइमरी स्कूल कैसे चल सकता है। एक तरफ शिक्षकों को निलंबित करके पोर्टल की आड़ में मनचाहे ब्लॉक में बहाली करके शिक्षकों के स्थानांतरण का व्यवसाय पूरी प्रदेश में चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ समायोजन के नाम पर शिक्षकों को हटाया जा रहा है उन्होंने प्रत्येक कक्षा में एक अध्यापक की व्यवस्था सुनिश्चित करके प्राइमरी में न्यूनतम 5 और जूनियर में न्यूनतम तीन अध्यापक बनाए रखने की मांग की।
नई पेंशन स्कीम एनपीएस की खूबियां गीना गिनाकर ना थकने वाले नीति नियंता अब यूपीएस की नाम की संशोधन पेंशन नीति का बीन बजा रहे हैं जो शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में कतई नहीं है। यूटा बेसिक शिक्षा विभाग की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगा निरंतर विरोध करता रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अति विशिष्ट अतिथि अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद डॉ विनोद राय जी सर्वप्रथम कार्यक्रम की आयोजक संजय सिंह व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और शिक्षा का अधिकार को उनकी चुनौतियां तथा नीतियों का विस्तृत वर्णन किया।
विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष बीपी बघेल ने कहा कि निजी स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता का जो मानक है, वही मानक परिषदीय स्कूलों में लागू करके शिक्षकों के पद सृजित कर भर्ती की जाए। अन्यथा जल्द ही सरकारी स्कूल बंद होने की कगार पर होंगे।
विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष यूटा सोनभद्र शिवम अग्रवाल ने सभागार में उमड़े शिक्षकों की जन सैलाब के लिए संजय सिंह जिला अध्यक्षकी भूरि भूरि प्रशंसा की व शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज वत्स विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र राज पीजी कॉलेज जौनपुर व डा देवव्रत मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर टीडी कॉलेज जौनपुर ने संजय सिंह जिला अध्यक्ष को ऐसे कार्यक्रम आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।
प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर द्वारा पुनः संजय सिंह को जिलाध्यक्ष व लक्ष्मी नारायण तिवारी को जिला मंत्री घोषित करते हुए पूरी कार्यकारिणी को पुनः बहाल किया।
आए हुए अतिथि व शिक्षक गण के प्रति संजय सिंह जिला अध्यक्ष व लक्ष्मी नारायण तिवारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुआ डॉक्टर आशीष सिंह जिला कोषाध्यक्ष ने किया।
इस मौके पर राधे कृष्ण ओझा , राजेश सिंह मुन्ना ,सत्य प्रकाश मिश्रा, राय साहब सिंह, आनंद सिंह, निशा मिश्रा, राजकुमार सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजधारी तिवारी, प्रवेश पाल, रजनीश सिंह, प्रभाकर उपाध्याय, सतीश कुमार सिंह, डॉ विपिन मिश्रा, मिथिलेश द्विवेदी, विजय बहादुर यादव, जनार्दन सिंह, राजेश सिंह,यशवंत सिंह, प्रमोद शुक्ला, विनोद सिंह, अजय मिश्रा, संतलाल जी, सरोज सिंह, प्रदीप सिंह, जितेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमित तिवारी, लाल मोहम्मद, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *