- रिपोर्ट – प्रदेश संवाददाता, पत्रकार अतुल कुमार तिवारी
बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज
जौनपुर–
जौनपुर शहर के रोडवेज तिराहे के पास स्थित बीआरपी मैदान पर लग गया है एक आकर्षक खूबसूरत प्रदर्शनी मेला। भारी गर्मी के बाद सावन के महीने में लगे इस प्रदर्शनी मेला से जनपदवासियों में उत्साह दिखने को मिल रहा है। और जनपद वाशी प्रदर्शनी मेले को घूमने के लिए जा रहे हैं।
रात होते ही रंग बिरंगी लाइटों से सजे खूबसूरत आकर्षक झूले आपको अपनी ओर खींचते हैं प्रदर्शनी मेले की सजावट व आकर्षक झूले तथा आकर्षक दुकान देख समझ नहीं आता कि यह खरीदे या वह खरीदे एक तरफ खाने पीने का सामान तो दूसरी तरफ उपयोगी व सजावटी आकर्षक वस्तुओं की दुकान तथा आकर्षक झूले इन सब के बीच समय कब गुजर जाता है पता ही नहीं चलता यहां बात हो रही है जनपद जौनपुर रोडवेज तिराहे के पास स्थित बीआरपी मैदान में चल रहे आकर्षक प्रदर्शनी मेले की समान के स्टाल भी लगे हैं। इस प्रदर्शनी मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार के सामानों का स्टाल भी लगाया है यहां प्रदर्शनी में रोज लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिख रही है लोग तमाम व्यंजनों को का लुफ्त उठाने के साथ झूला झूल रहे और आकर्षक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं और सभी लोगों ने प्रदर्शनी मेले की व्यवस्था की तारीफ कर रहे हैं।