रिपोर्ट – प्रदेश संवाददाता पत्रकार अतुल कुमार तिवारी
बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज़
जौनपुर।
भारत की अग्रणी फाईनेंस कम्पनी एवं ई-रिक्शा कम्पनी मिनी मेट्रो द्वारा मतापुर लाईनबाजार जौनपुर में ग्राहक सम्मेलन समारोह का सफल आयोजन हुआ। मिनी मेट्रो अक्षय आटो सेल्स कार्यक्रम की अध्यक्षता डीलरशिप मालिक नितीश तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाईक बाजार के नेशनल सेल्स मैनेजर श्री मुकेश तिवारी प्रोडक्ट मैनेजर श्री गणेश कीथ क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री प्रभाष शुक्ल उपस्थित रहे। साथ में मिनी मेट्रो ईरिक्शा के रीटेल फाइनेन्स मैनेजर मनीष मिश्रा भी उपरथित रहे।
इस अवसर पर बाईक बाजार द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न लोन नए रिक्शे पर लोन, पुराने रिक्शे पर लोन, घर बैठे लोन,लोन कान्टिनुएसन पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कम्पनी के नेशनल मैनेजर श्री मुकेश तिवारी द्वारा उन ग्राहकों को टेबल फैन देकर सम्मानित किया गया जिंहोंने अधिकतम किश्ते लोन लेकर सारी किश्ते (EMI) समय से जमा की है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर, श्री में सुशील मिश्रा ने ई रिक्शा को चालको निर्धारित मार्गो पर ई रिक्शा चलाने की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया। तथा समय पर लाइसंस एवं रिक्शे की R.C. बनवाने पर बल दिया।
मिनी मेट्रो ई रिक्शा के मैनेजर मनीष मिश्रा ने ई रिक्शा निर्धारित वे लोड के अनुसार चलाने के बारे में ग्राहकों को जानकारी प्रदान की।