रिपोर्ट– प्रदेश संवाददाता पत्रकार अतुल कुमार तिवारी
बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज BBN
जौनपुर।
आज, 8 दिसंबर को एकता ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले “ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया” के भव्य ऑडिशन का आयोजन जौनपुर के एक निजी होटल में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक एकता तिवारी और प्रशांत तिवारी थे। ऑडिशन में लगभग 30 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय और त्रिपाठी जी थे, जबकि जज के तौर पर जाने-माने ग्रूमर राहुल वर्मा ने प्रतिभागियों का आकलन किया। शो के दौरान विशेष आकर्षण के रूप में श्रेयास तिवारी द्वारा एक सुमधुर गीत प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही, आर्यन की विशेष उपस्थिति ने शो को और भी यादगार बना दिया।
इस मौके पर शो की आयोजक एकता तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने टैलेंट को दुनिया के सामने ला सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि “ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया” शो के माध्यम से वे युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
पिछले शो के विजेता खुशी सिंह, नृत्या उपाध्याय और हर्षिता श्रीवास्तव ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और अपने अनुभव साझा किए। उनके अनुभवों ने नए प्रतिभागियों को प्रेरित किया और उनकी हौसला-अफजाई की।
“ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया” का यह ऑडिशन न केवल एक कला मंच था, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का अवसर भी था।