जौनपुर।
जनपद जौनपुर शहर के कोतवाली चौराहा व सद्भावना पुल रोड स्थित प्रसिद्ध, “गहना कोठी फर्म” द्वारा समस्त जनपदवासियों को धनतेरस एवं दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश दिए गए।
गहना कोठी फर्म के मालिक, विनीत सेठ जी ने समस्त वासियों को दीपावली एवं धनतेरस के महापर्व पर शुभकामनाएं संदेश देते हुए बोले हमने हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए आभूषणों की शुद्धता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया है। इसीलिए गहना कोठी जनपद जौनपुर सहित आसपास के जनपदों व पूरे पूर्वांचल में सर्वश्रेष्ठ व
विश्वसनीय प्रतिष्ठान माना जाता है।
विनीत सेठ ने
यह भी बताया कि गहना कोठी फर्म द्वारा हमेशा त्योहारों पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर व विशेष छूट एवं समय समय पर लकी ड्रॉ भी निकाले जाते हैं और लकी ड्रा में हमारे ग्राहक बड़े-बड़े उपहार जैसे फोर व्हीलर गाड़ी, टू व्हीलर गाड़ी, फ्रिज, कूलर, टीवी जैसे इत्यादि कीमती चीज़ें लकी ड्रॉ में जीतते हैं, जिससे ग्राहकों में भी उत्साह देखने को मिलता है ।