रिपोर्ट– प्रदेश संवाददाता पत्रकार अतुल कुमार तिवारी
बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज़। BBN
*मुख्य मांगें – हत्यारों की गिरफ्तारी, मुआवजा, आयुष्मान कार्ड, पेंशन एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की अपील*
जौनपुर।
फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की हाल ही में हुई निर्मम हत्या को लेकर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को सैकड़ों पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने पत्रकार सुरक्षा, मृतक पत्रकार के परिवार के लिए न्याय और आर्थिक मदद की मांग की। पत्रकारों ने मांग की कि दिलीप सैनी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, उन्होंने मृतक पत्रकार के परिवार को मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी अपील की। ज्ञात हो कि 30-31 अक्टूबर की मध्य रात्रि को दिलीप सैनी की निर्मम हत्या की गई थी। इस जघन्य हत्या में उनके ऊपर गोली चलाने के साथ-साथ चापड़ और चाकू से हमला किया गया था। परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे पुलिसिया तंत्र पर सवाल उठने लगे हैं।
ज्ञापन में पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड की सुविधा और वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन की भी मांग की। इसके अलावा, उन्होंने देश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों के मद्देनज़र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की अपील की।
इस मौके पर विजय प्रकाश मिश्रा, शशिराज सिन्हा, प्रमोद जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, राजकुमार सिंह, देवेंद्र खड़े, दीपक श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, शिवेंद्र सिंह, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, रामजी जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, बृजेश विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, राजन मिश्रा, वीरेंद्र पाण्डेय, सुनील सिंह, बरसतीलाल कश्यप, पंकज मिश्रा, बृजेश मिश्रा, राज सैनी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक दिलीप सैनी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक वे इस लड़ाई को जारी रखेंगे।