रिपोर्ट– प्रदेश संवाददाता पत्रकार अतुल कुमार तिवारी
बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज BBN
जौनपुर
शहर के शाहगंज पड़ाव स्थित उर्दू बाजार में तंदूरी दरबार बैंक्विट हॉल का शुभ उद्घाटन एटा से पधारे हुए कमल किशोर एएसपी एटा के कर कमलों द्वारा किया गया, इस मौके पर एक शायरी सिंपोजियम का भी आयोजन हुआ। जिसमें
विभिन्न शहरों से आए हुए शायरों ने अपने-अपने अंदाज में कलाम पेश किया, कार्यक्रम का आगाज कलामे ए इलाही से शेर मस्जिद के इमाम कारी जिया ने किया, कार्यक्रम की सदारत अध्यक्षता नूरुल जमा खान के द्वारा हुई ,शायरो में ,कविश रुदौलवी ,बादशाह राही गाजी़पुरी ,मासूम रजा इलाहाबादी,मासूम राशदी
सहायक निर्देशक डाक विभाग
प्रयागराज उत्तर प्रदेश
आबाई वतन – बेगूसराय बिहार ने अपने अपने कलाम पेश किए ।कार्यक्रम के आयोजकों आरिफ खान, शाहनवाज मंजूर, खुर्रम एहतेशाम,अमजद ने आए मेहमानों का इस्तकबाल और खैर मखदम किया, इस मौके पर मुख्य रूप से असीम मछलीशहरी ,डॉ मोइनुद्दीन,एहतेशाम खान, मंजूर अली, शोएब अच्छू ,बादशाह एडवोकेट, नेयाज ताहिर शेखू,रियाजुल हक़,आरिफ हुसैनी,डॉ शेफ हुसैन खा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।