जीपीएफ लोन के सभी प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया-डीआईओएस उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ व जिला विद्यालय निरीक्षक के मध्य वार्ता संपन्न ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

 

संतकबीरनगर। शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र राम से मिलकर 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और उसके निस्तारण के लिए विंदुवार वार्ता की। वार्ता के दौरान डीआईओएस ने कहा कि जीपीएफ लोन के सभी प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। एनपीएस अपडेट के लिए चार करोड़ पचपन लाख रुपए की डिमांड वित्त नियंत्रक को भेज दी गई है। बजट प्राप्त होते प्रान एकाउंट को अपडेट कर दिया जाएगा।
वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि सामूहिक जीवन बीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करके भुगतान की कार्रवाई प्रारंभ कराई जा रही है। एसीपी व ग्रेच्युटी के लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया । पुरानी पेंशन योजना से संबंधित जनपद के 27 शिक्षकों का प्रकरण एक सप्ताह में निदेशालय भेज दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संजय शुक्ला तदर्थ शिक्षक हरिहरपुर के बकाया वेतन भुगतान की कार्रवाई व विनियमितिकरण की प्रकिया नियमों के आलोक में किया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में भुगतान की बाधा को दूर किया जाएगा। सिंहटीकर के पदोन्नति प्रकरण को जेडी को भेज दी जाएगी। वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की सूची तैयार कराकर संगठन को प्रेषित की जाएगी।
वार्ता में प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, जोखू प्रसाद, गोपाल जी सिंह, पुनीत त्रिपाठी, जय प्रकाश गौतम, जय गोविंद, मोहम्मद नदीम, विजय यादव, विवेकानंद यादव, मोहम्मद परवेज अख्तर, अफजल अहमद, जयहिंद, राज कुमार, अतीक अहमद, ब्रह्मदेव सिंह, राजकुमार, गोपाल जी सिंह, सहित अनेक लोग मौजूद रहें।
जनपदीय व तहसील एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तिथि परिवर्तित*

संतकबीरनगर। बेमौसम बरसात के वजह से फील्ड में जल भराव होने के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुरोध पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरीशचंद्र राम ने माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन तिथियों में परिवर्तन कर दिया है। तिथि परिवर्तन के अनुसार खलीलाबाद तहसील की क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अब दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर 2024 को ए०एच०एग्री० इंटर कॉलेज उजियार दुधारा में होगा। जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16, 17 एवं 18 अक्टूबर श्री सीताराम इंटर कालेज सिरसी में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *