बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर 28 अगस्त 2024 उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्म दिवस (29 अगस्त ) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर आयुवर्ग बालकोे की कुश्ती तथा हैण्डबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ रिटायर्ड सुबेदार योगेन्द्र यादव राष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी एवं पुरस्कार वितरण श्री महेन्द्र कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी संतकबीरनगर द्वारा किया गया। उप क्रीडाधिकारी श्री दिलीप कुमार ने अतिथियों को बैच एवं बुके देकर स्वागत किया उसके उपरान्त मुख्य अर्तििथ द्वारा खिलाडियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि हैण्डबाल प्रतियोगिता के परिणाम का
पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम अनिल पब्लिक के मध्य खेला गया जिसमें 6-5 से स्पोर्ट्स स्टेडियम विजय प्राप्त किया विजेता टीम से अदित्य एवं सचिन ने 3-3 गोल किये। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सी0बी0 मिश्रा इण्टर कालेज बनाम किसान इण्टर कालेज के मध्य खेला गया। जिसमें 08-05 से किसान इण्टर कालेज विजय प्राप्त किया। विजेता टीम से शेखर राय ने 4 एवं भरत गुप्ता ने 2 गोल किये। प्रतियोगिता का तीसरे मैच आदर्श इण्टर कालेज बनाम हीरा लाल इण्टर कालेज मध्य खेला गया। जिसमें 04-07 से हीरा लाल इण्टर कालेज विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से विवेक प्रजापति ने 3 गोल ताहिर अलि ने 2 गोल किये। प्रतियोगिता का चौथे मैच किसान इण्टर कालेज बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय उतरावल के मध्य खेला गया। जिसमें 06-07 से उच्च प्राथमिक विद्यालय उतरावल ने विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से शिवा राय ने 04 गोल एर्वं अिभषेक ने 02 गोल किये प्रतियोगिता का पाचवा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम हीरा लाल इण्टर कालेज के मध्य खेला गया। जिसमें 06-05 से स्पोर्ट्स स्टेडियम विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से आदित्य ने 04 गोल किये।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय उतरावल के मध्य खेला गया। जिसमें 08-06 से स्पोर्ट्स स्टेडियम विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से आदित्य एवं मनोज ने 03-3 गोल किये और उच्च प्राथमिक विद्यालय उतरावल की तरफ से सनि और शिवा राय ने 02-02 गोल किये।
उन्होंने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम में 57 किग्रा0 प्रथम स्थान किशन,द्वितीय स्थान रवि, तृतीय स्थान मानस और प्रदीप संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किए। 61 किग्रा प्रथम स्थान प्रवीण, द्वितीय स्थान अजीत, तृतीय स्थान अमर और सत्यम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये। 65 किग्रा प्रथम स्थान आकाश, द्वितीय स्थान विराट, तृतीय स्थान महेन्द्र और कृष्ण संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये। 70 किग्रा0 प्रथम स्थान विवेक, द्वितीय स्थान अभय, तृतीय स्थान आदित्य और रतन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये। 74 किग्रा0 प्रथम स्थान जोगीन्दर, द्वितीय स्थान नित्यानन्द, तृतीय स्थान अभय और अभिषेक संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये। 79 किग्रा0 प्रथम स्थान आदित्य, द्वितीय स्थान विवेक, तृतीय स्थान सुरज और जीतेन्द्र संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये। 86 किग्रा0 प्रथम स्थान अनुराग, द्वितीय स्थान विशाल, तृतीय स्थान विशाल और देव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये, 92 किग्रा0 प्रथम स्थान दुर्गा, द्वितीय स्थान मंजित,तृतीय स्थान अनुज और बल्ली संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये। 97 किग्रा0 प्रथम स्थान मंदीप, द्वितीय स्थान आकाश, तृतीय स्थान सत्यम और बृजेश संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये, 125 किग्रा0 प्रथम स्थान सचिन, द्वितीय स्थान रोहन, तृतीय स्थान उत्कर्ष और सुधीर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये।
उन्होंने बताया कि कुश्ती एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में दिपक यादव, संदीप कुमार, अनुज एल मनोज यादव, खेलों इण्डिया प्रशिक्षक यादवेन्द्र यादव, मानदेय कुश्ती प्रशिक्षक, आलोक यादव, आनन्द गौड, अभिषेक प्रजापति, विमलेश धु्रव, राज सिंह, संदीप यादव, अनुज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2024 को 14 वर्षीय हाकी एवं कबड्डी बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जनपद के इच्छुक टीम/खिलाडी प्रातः 09ः00 बजे स्टेडियम में निःशुल्क पंजीकरण कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के सचिव बी0के0 विश्वास, जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।