संतकबीरनगर ।महुली थाना क्षेत्र के ग्राम हटवा के निकट ग्राम महादेवा निवासी अब्दुल वफा और उसके पुत्र शमशेर पर सोमवार को दोपहर में हुए प्राण घातक हमले के मामले में पुलिस ने पीड़ित की बेटी की तहरीर पर 10 नामजद व तीन अज्ञात लोगों पर बलवा तथा दौड़कर मारने- पीटने , गाली- गलौज और जान माल की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गये अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है । घटना को लेकर गांव और पीड़ित परिजनों में दहशत का माहौल दूसरे दिन भी बना हुआ है ।
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा निवासी अब्दुल वफा पुत्र मुस्ताक और शमशेर पुत्र अब्दुलवफा को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा गांव में वर्चस्व कायम करने को लेकर एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ ग्राम हटवा के निकट लाठी-डंडा, राड और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था दोनों घायल जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की बेटी अल्फिया पुत्री अब्दुल वफा की तहरीर पर 10 लोगों ज्ञात तथा तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर देर रात घटना में शामिल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है थाना प्रभारी रामकरन निषाद ने बताया कि नामजद शेष अभियुक्तों की पुलिस टीम बनाकर गिरफ्तारी के लिए दबिस दे रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यालय भेजा दिया जायेगा। फिलहाल पिता पुत्र की जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुयी है। घायल शमशेर ने बताया कि हमलावर उनके तथा पिता पर लाठी , राड के अलावा धारदार हथियार से भी हमले किए हैं । जो साफ दिखायी भी दे रहा है। लेकिन महुली पुलिस हमलावरों के प्रभाव में आकर मेरे बहन से पहले दी गयी तहरीर को बदलवा कर अपने मनमानी ढंग से तहरीर लिखवाया है। जो गलत है। घायल ने बताया कि हमलावर काफी सर्कस हैं। जो पुलिस के मिली भगत से उन पर शून्योजित ढंग से हमला करके उनके हाथ पैर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। पुलिस मनबढ़ों को गिरफ्तार न करते हुए घर से बुलाकर थाने में बैठाए हुये है। असली हमलावर गांव और चौराहे पर जान माल की धमकी देते अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।