संत कबीर नगर
विकासखंड नाथ नगर क्षेत्र के कुआनों व कठिनाइयां नदी के जलस्तर में पिछले दो दिनों से धीरे-धीरे वृद्धि होने के चलते कटान की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं। पिछले माह हुई तबाही से खेतों की हुई कटान पर प्रशासन के रवैये से ग्रामीण चिंतित हैं। ग्राम प्रधान अतरौलिया उर्फ मठिया मुलायम सिंह यादव ने रविवार को सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को जलस्तर के बढ़ने की सूचना दे दी है ।
मालूम हो कि नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अतरौलिया उर्फ मठिया के निकट से बहने वाली कुआनो और कठनइयां नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे से बरसात के चलते वृद्धि हो रही है । जिससे कटान की आशंका से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव, राममिलन यादव, सुरेश, इंद्रजीत, भालचंद्र, दीनदयाल, अशोक कुमार आदि ने बताया कि जुलाई माह में नदी में काफी उफान था। जिससे हम लोगों की बंधे के नीचे की खेती कटान से प्रभावित हो रही थी। काफी हो हल्ला के बाद सिंचाई विभाग के एस डी ओ व जे ई मौके पर पहुंचकर बोरी लगाकर कटान को तो रोक दिए। लेकिन कठनइयां नदी में टीला के पास हो रही कटान पर कोई कार्य नहीं किया गया । जिससे वहां कटान हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कठनइया नदी की कटान से कोई जन हानि नहीं है। लेकिन किसानों की खेती, बागीचे नदी में पिछले बाढ़ में ही कटान की चपेट में है। जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं ।
पिछले दो दिनों से लगातार बरसात के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिससे खेतों की कटान से किसान चिंतित हैं। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है ।
इस संबंध में पूछे जाने पर अवर अभियंता अरविंद सिंह ने बताया कि नदी का जलस्तर काफी नीचे हो गया है। कटान की कोई गुंजाइश नहीं है। न ही बंधे को खतरा है। जहां तक सवाल है कठनइयां नदी का तो उसके कटान से विभाग का कोई लेना-देना नहीं है ।कठनइयां नदी भी काफी नीचे बह रही है। उसके बाद भी विभाग के लोग पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग में बने रहने का आह्वान किया है।