आगामी त्यौहार कावंड यात्रा व मोहर्रम के दृष्टिगत समीक्षा बैठक करते हुए
देवरिया दिनांक 11.04.2024 को पुलिस लाईन देवरिया स्थित मीटिंग हॉल में पुलिस उप महानिरीक्षक गोoरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री आनंद कुलकर्णी द्वारा पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा की उपस्थिति में समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ आगामी त्यौहार कावंड यात्रा व मोहर्रम के दृष्टिगत समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक तैयारियों व जिम्मेदारियों को लेकर निर्देश दिये गये। पुलिस बल की ड्यूटियां क्षेत्र का भौतिक सत्यापन पूर्ण रूप से कर उसके अनुसार लगायी जाये तथा प्रत्येक दिवस पुलिस कर्मी अपने अपने क्षेत्र में पैदल गस्त करते रहें साथ ही साथ प्रभावी कार्यवाही करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दिपेन्द्र नाथ चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री भीम कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अंशुमान श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ला, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री शिवप्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री आदित्य कुमार गौतम, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय राज सिंह, आशुलिपिक उ0नि0 अफजल खां आदि उपस्थित रहें।
हेमन्त कुशवाहा (देवरिया)