*जनजातीय महिलाओ ने थाने पर किया धरना प्रदर्शन, थाना प्रभारी को सौंपा प्रार्थना पत्र*
*सौर ऊर्जा लाइट मिलने को लेकर युवक कर रहा विरोध, ग्रामीणों ने वीडियो बनाए जाने का किया विरोध*
संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
मिहींपुरवा/ बहराइच। जिले के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत जनजातीय क्षेत्र ग्राम पंचायत विशुनापुर का मामला हैं। जहाँ पर ग्राम प्रधान द्वारा पात्र ग्रामीणों को सौर ऊर्जा लाइट दी गई हैं। जिसका विरोध सुरेश कुमार पुत्र राधेश्याम द्वारा लाभार्थियों के घर कर वीडियो बनाया जाता है दिन हो या रात युवक कभी भी किसी के घर का वीडियो बनाने लगता है। वीडियो बनाने का विरोध करने पर युवक तरह – तरह की गाली – गलौझ करने लगता है और कहता है कि जितने लोगो को सौर ऊर्जा लाइट मिली है सबके घर से हटवा दूंगा। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के आस – पास जंगल है जिससे जंगली जानवरो का खतरा भी बना रहता है। जिसके लिए हम लोगो को सौर ऊर्जा लाइट की आवश्यकता है। मामले को लेकर गांव में गांव के नागरिकों और ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान की मौजूदगी में बैठक भी की गई थी लेकिन दबंग युवक इसके बावजूद नहीं माना
जिसको लेकर गांव की काफी संख्या में जनजातीय महिलाओं के द्वारा स्थानीय थाना सुजौली पर प्रदर्शन किया गया और थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया गया कि युवक सुरेश कुमार पर कार्यवाही कि जाये जिससे दूसरा कोई व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश ना करे। अगर ऐसा नही होता है तो हम लोग फिर से धरने पर बैठेंगे