संतकबीरनगर।
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि का प्रयास लगातार रंग दिखाता जा रहा है। नीलमणि के अथक प्रयास से अब विधानसभा क्षेत्र के इकलौते बस स्टेशन मुखलिसपुर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और बसों के ठहराव का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शासन के अनु सचिव राम गोपाल सिंह ने मुखलिसपुर बस स्टेशन के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और बसों के ठहराव के लिए 557.14 लाख के प्रारंभिक प्रस्ताव पर यूपी प्रोजेक्ट पावर कार्पोरेशन को कार्यदाई संस्था नामित करते हुए आगणन/डीपीआर के साथ ही परिवहन विभाग का सहमति पत्र भी मांगा है। शासन के इस दिशा निर्देश के बाद मुखलिसपुर बस स्टेशन की सूरत बदलने का रास्ता साफ हो गया है।
विदित हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवम् चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने 14 जुलाई 2024 को परिवहन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात किया था। उन्होंने परिवहन मंत्री श्री सिंह को मुखलिसपुर बस स्टेशन की सूरत संवारने के साथ ही सभी प्रमुख बसों के ठहराव कराने की मांग किया था। शासन की हरी झंडी मिलने और धन आवंटित होने के साथ ही कार्यदाई संस्था नामित होने के बाद जिले के दक्षिणांचल में स्थित इस इकलौते बस स्टेशन के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा। अभी तक माघ मेले के लिए बसों का संचालन सुनिश्चित कराने में ही जनप्रतिनिधियों के पसीने छूट जाते थे। नीलमणि के संघर्ष को मिली यह ऐतिहासिक सफलता निश्चित रूप से मुखलिसपुर कस्बे को तो नया कलेवर देगा ही, इस विधानसभा क्षेत्र के परिवहन के लिए सबसे बड़ा स्तंभ साबित होगा।