बेनकाब भ्रष्टाचार
संतकबीरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में तैनात कार्मिकों के बकाया पारिश्रमिक भुगतान के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर से मिला। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकांश कार्मिकों को अभी तक ड्यूटी के पारिश्रमिक का भुगतान नही हो पाया है। अनेक कार्मिकों को निर्धारित राशि से कम भुगतान किया गया है। पिंक बूथ पर तैनात 71 महिला कार्मिकों को भी पारिश्रमिक भुगतान नही हो पाया है।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में डयूटी पर तैनात कार्मिकों के पारिश्रमिक भुगतान की समीक्षा करके यथोचित धनराशि उनके बैंक खाते में भेजा जाय। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में डयूटी पर तैनात अनेक कार्मिकों ने यह शिकायत की है कि उन्हें निर्धारित पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया अर्थात निर्वाचन आयोग के द्वारा जो मानदेय निर्धारित किया गया था, उससे कम का भुगतान किया गया है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 पिंक बूथ पर तैनात 71 महिला कर्मचारियों को पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया श्री द्विवेदी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि प्रकरण की समीक्षा करके यथोचित धनराशि कार्मिकों के बैंक खाते में हस्तान्तरित कराने की कृपा करें। इस दौरान जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर ने कहा कि प्रकरण की तुरंत समीक्षा कराऊंगा, और सभी कार्मिकों का भुगतान कराऊंगा। इसके लिए अपर निर्वाचन अधिकारी को आज ही निर्देश जारी करूंगा।जिलाध्यक्ष महेश राम,मोहिबुल्ला खान, गिरिजानंद यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।