<span;>गोंडा एडीएम फर्स्ट के यहां तैनात अर्दलीय हरिवंश शुक्ला कूटरचित स्टाम्प तैयार करके लगा रहा हैं फर्जी आरोप
गोंडा एडीएम फर्स्ट के यहां तैनात अर्दलीय हरिवंश शुक्ला कूटरचित स्टाम्प तैयार करके लगा रहा हैं फर्जी आरोप
बेनकाप भ्रष्टाचार
जिला संवाददाता गोंडा रूबी अवस्थी
कूटरचित स्टाम्प पर लगाया गया आरोप जो एक सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
आरोपी बचने का दावा कर रहा है,की सुलहनामा हो गया,
अपनी बचाव के लिए इस तरह का फर्जी दस्तावेज बनाया है।
फर्जी दस्तावेज पर कोई न तो पीड़िता का नाम सही,ओर न ही पता,
पीड़िता का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पीड़िता के ऊपर बना रहे है,दबाव,ओर पत्रकारों से झूठा दस्तावेज दिखा रहे है,
शुक्ला जी सभी सभी कार्य में माहिर निकले
पहले जिलाधिकारी के हवाला दे रहा था बाद में जिलाधिकारी ने कहा ये मेरे यहां पर नहीं कार्यरत है,
ये एडीएम फर्स्ट के यहां अर्दलीय के पद पर कार्यरत हैं।
पीड़िता के ऊपर पुलिस के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।
इसलिए पीड़ित बहुत डर गई है,उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं,है
उसके साथ शोषण हुआ है।ये वीडियो में साफ दिख रहा हैं।
अब कब अर्दलीय के ऊपर मुकदमा दर्ज होगा और कब जेल भेजा जाएगा ये पुलिस के ऊपर है,क्या कारवाही करती है।
क्योंकि पीड़िता को बहुत ज्यादा पहले धमकी मिल रही थी इसलिए पीड़िता कही डर से शिकायत नहीं की अगर अब मीडिया के सामने मदद मांग रही,है
तो पुलिस के द्वारा धमकी मिल रही है।
जल्द से जल्द कारवाही हो ओर आरोपी को जेल भेजा जाय
एडीएम फर्स्ट जिलाधिकारी गोंडा कार्यालय का अर्दलीय हरिवंश शुक्ला अर्दलीय हरिवंश शुक्ला ऑडियो आया सामने एक और खुलासा
जिलाधिकारी को बताकर ले जाता था अपने घर
अर्दलीय हरिवंश शुक्ला पीड़ित को अपने सरकारी आवास पर बुला रहा हैं।
पीड़ित अनजान थी,नौकरी का झांसा देकर उसके साथ किए दुष्कर्म
अगर कही शिकायत करोगी तो हमारे दामाद सब सरकारी नौकरी बड़े बड़े पद पर कार्यरत है,कई उपजिलाधिकारी हमारे अच्छे मित्र है।
जो लोग शुक्ला जी को अच्छा बता रहे है।
अपने समाज में कुछ ऐसे भी दरिंदे है,जो कमजोर ओर लाचार महिलाओं को अपना शिकार बनाता था,
आज भी अपने समाज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
योगी जी कहते हैं।की जो बहन बेटियों को परेशान करेगा उसको अगले चौराहे पर गिरा मिलेगा
वो अंजान है,उसको उस जगह ओर लोग के बारे में कुछ नहीं पता जो,