*गन्ना समिति खीरी पीलीभीत में गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का उचित व्यवस्थाओं के साथ किया गया शुभारंभ*
संजीव झांजी -बेनकाब भ्रष्टाचार
*संपूर्णा नगर खीरी।* जनपद के खीरी पीलीभीत संपूर्णा नगर गन्ना समिति में प्रदर्शनी मेले का शांतिपूर्वक आयोजन किया गया। मेले में आने वाले काश्तकार अत्यधिक प्रसन्न एवं संतुष्ट नजर आए। समिति के सचिव गंगाराम यादव द्वारा बताया गया कि किसानों की सभी समस्याओं का निस्तारण गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा किया जा रहा है। प्रथम दिन खीरी पीलीभीत क्षेत्र के 137 किसानों ने अपनी गन्ने से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें तत्काल रूप से 111 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जागरूकता मेले के दौरान दूर- दराज से आने वाले किसानों के लिए भीषण गर्मी के मद्देनजर रखते हुए पानी व पंखों की उचित व्यवस्था की गई। जिसमें कास्तकारों को किसी प्रकार की समस्याओं से दो-चार न होना पड़े। जागरूकता मेले के दौरान आए किसानों को गन्ने में लगने वाले तमाम रोगों की जानकारी दी गई और बताया गया कि समय-समय पर किन-किन दवाओं का प्रयोग करना चाहिए। मेले के दौरान किसानों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि समिति की व्यवस्था व जानकारी से सभी काश्तकार संतुष्ट हैं इस दौरान काफी तादाद में खीरी पीलीभीत के किसान मौजूद रहे।