गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
सुजौली के कई ग्राम सभाओं में अलग-अलग निकाला गया जुलूस जिसमें काफी संख्या मैं हकीदत मंद मौजूद रहे।
बेनकाब भ्रष्टाचार
संवाददाता
मोहम्मद रफीक
तहसील मोतीपुर के थाना सुजौली अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी यह जुलूस पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को परंपरागत तरीके से ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार पूरी दुनिया में मनाया गया इसके साथ ही थाना सुजौली के कई ग्राम सभा सुजौली,बड़खड़िया,चफरिया आदि ग्राम सभाओ में गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया इस दौरान काफी संख्या में अकीदत मंद मौजूद रहे।
जुलूस में सरकार की आमद मरहबा सरकार की आमद मरहबा पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल व सलातो सलाम पढ़ा गया
जुलूस के दौरान शांति और सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रही।
इस दौरान घुरेपुरवा के इमाम आरिफ अली,मौलाना मुबारक हुसैन,हाफिज मोहम्मद रिजवाज,हाफिज मोहम्मद आजम,मुबारक अली,जकीउल्लाह, सराफत अली,मोहम्मद समीम,मोहम्मद नफीस,रियाज खान,मेराज अली आदि मौजूद रहे