महुली। संत कबीर नगर
इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन चाहे तेव्हार के मौके पर किया जाए या ऐसे ही किया जाए इससे आपसी सवहार्द और भाई चारा बढ़ता है। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना एक पुनीत और परशंशनीय कार्य है इसलिए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए
उक्त विचार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आफताब आलम खां ने मोहर्रम के अवसर पर नौजवानों द्वारा किए गए बिरहद जल पान कार्यक्रम का शुभ आरंभ करने के बाद एक विशेष परेश्वार्ता में व्यक्त किया। खां ने आगे कहा की मोहर्रम खुशियों का नहीं बल्की गम मनाने का पर्व है।इसी दिन हज़रत मोहम्मद साहब के निवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को शहीद कर दिया गया । उसी याद में गमी मनाई जाती है इस कार्यक्रम का आयोजन फिरोज़ अहमद,नबी हुसैन, कासिम अली, अब्दुल्लाह, ने किया इस विरहद कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों को वृहद रूप से जलपान कराया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा इस मौके पर दलित नेता श्याम बलि, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नी लाल सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता महमूद अहमद व दीनानाथ कन्नौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।