बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में कोचिंग पढ़कर कर घर जा रहे कुछ दबंग युवकों ने पंजा, बेल्ट, डण्डे से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना की तहरीर युवक की माँ द्वारा देने पर आक्रोशित युवकों ने मंगलवार की सुबह भी अन्य परिजनों को मारपीट दिया। साथ ही भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। घायल युवक के माँ आरती द्वारा उभांव थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार नीरज गोंड़ पुत्र नन्दू गोंड़ सोमवार की शाम को कोचिंग पढ़कर घर आ रहा था इसी बीच गांव के दो युवकों मजीद और गोलू पुत्र ऐनुल अहमद कुछ अन्य लड़को के साथ पंजा, बेल्ट और डण्डे से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। और युवकों ने जाते-जाते युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। जिसकी तहरीर मंगलवार को उभांव थाने में दी गयी। इसके बाद दुबारा मंगलवार को 10 बजे गवाही देने वाले युवकों पर हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक की माँ ने उभांव थाने में दो नामजद व कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर आवश्यक करवाई की मांग किया है।
कोचिंग पढ़कर घर जा रहे युवक को दबंग युवकों ने मारपीट कर घायल किया
