विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत गलीमपुर अतरौलिया उर्फ मठिया के बीच कुआनो नदी पर बनाए गए रिंग बांध नदी के पानी के उफान से रविवार की देर रात डूब गया है लगातार कुआनो व कठिया नदी के जलस्तर में वृद्धि से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है किसानों के सैकड़ो एकड़ खेत पानी में डूब गए हैं इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को दे दिया है समाचार लिखे जाने तक बंधे पर सिंचाई विभाग व तहसील प्रशासन नहीं पहुंचा था
ग्राम प्रधान मठिया उर्फ अतरौलिया मुलायम यादव ने बताया कि अतरौलिया उर्फ मठिया कुआनो नदी के तट पर बसा है गांव के किनारे कुआनो महाबांध का निर्माण दो दशक पहले सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया था अतरौलिया गालिपुर के बीच लगभग 800 मी रिंग बांध के रूप में बनाया गया था जिससे अतरौलिया उर्फ मठिया तरया पार महुआ डांड व गालिमपुर गांव के ग्रामीण एक दूसरे गांव आते जाते थे साथ ही अतरौलिया उर्फ मठिया के लोग ब्लॉक तहसील व जिला मुख्यालय पर इसी रिंग बांध होकर जाते थे ग्राम प्रधान ने बताया कि बीती रात अचानक कठिनाइयां नदी में उफान आने के कारण रिंग बांध का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब गया है जिस से गांव का ब्लॉक व तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है किसानों की सैकड़ो एकड़ खेती नदी में डूब गई है इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों के दी गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था