बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर जिले में अपने अनुशासन और गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और संस्कार को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध जिले के दक्षिणांचल नाथ नगर ब्लॉक के महुली कस्बे में स्थित एस० जी०वी०एस० एजुकेशनल एकेडमी में 2 दिन पूर्व रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जिसमें नन्हे मुन्ने बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की।इस संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ स्कूल में ही नहीं बल्कि भारतीय स्टेट बैंक महुली के शाखा प्रबंधक रमेश भगत तथा महुली थाना प्रभारी सोमनाथ मिश्रा की कलाई पर भी राखी बांधी तथा उनसे आशीर्वाद लिया। स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रदीप मौर्या ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समस् देशवासियों क्षेत्रवासियों एवं अभिभावकों को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन सदैव बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार को बढ़ावा देता है तथा अपनी भारतीय संस्कृति और और अपने रीति रिवाज का सदा पालन करने हेतु प्रेरित करता है।इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल श्रीवास्तव ने समस्त अभिभावक समेत बच्चों एवं क्षेत्र वासियों से रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भारतीय संस्कृति पर विशेष ध्यान देने और उसे जीवन में उतरने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चियों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया।इस आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के वरिष्ठ शिक्षक निखिल मौर्य, जितेंद्र ,रोहित, रामजीत, अनुपम, मीरा, संध्या सरोज, पूजा, सोनाली, सविता, बबिता आदि की सराहनीय भूमिका रही। समस्त विद्यालय परिवार ने समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।