रिपोर्ट– प्रदेश संवाददाता पत्रकार अतुल कुमार तिवारी
बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज़ BBN
महादेवा महोत्सव बाराबंकी में जनपद जौनपुर के लाल जितेन्द्र झा को बेहतरीन परफॉमेंस के लिए पूर्वांचल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।।
उक्त कार्यक्रम में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार अपर जिला अधिकारी श्री i इंद्रेशन जी और उप जिला अधिकारी पवन कुमार दशामिल रहे। 5 दिवसीय महोत्सव में एक से एक प्रस्तुति हुई । जिसमें रितेश पाण्डेय , निशा उपाध्याय का जबरदस्त प्रोग्राम रहा।।