उत्तर प्रदेश सूबे की योगी सरकार जहां गुड्डा युक्त सड़कों को गुड्डा मुक्त बनाने के दावे कर रही है वहीं मुख्य मार्ग पर बने ए गढ्ढे योगी सरकार के इन दावों की पोल खोलते नजर आ रही
सड़क मे गढ्ढा या गढ्ढे मे सड़क बीच चलने को मजबूर राहगीर
संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
मोतीपुर बहराइच
बहराइच जनपद की तहसील मोतीपुर मिहिपुरवा की ग्राम सभा सुजौली,बड़खड़िया क्षेत्र की सडके बहुत ही जर्जर हो चुकी है कारी कोट कांटे से लेकर सुजौली तक दूरी लगभग 05किलोमीटर मार्ग पर सिर्फ गड्ढे ही गढ्ढे दिख रहे है आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है
चफ़रिया चौराहे से बड़खड़िया मंगल पुरवा चमन चौराहा कुड़कुड़ी कुआं मार्ग की सड़क भी काफी जर्जर एवं सड़क पर
गड्ढे हो गए है राहगीरों को आने जाने मे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है
सुजौली त्रिलोकी गौ ढी रामपुर रेतिया मार्ग पिछले तीन साल से बाढ़ का पानी आने जाने एवं इस बार फिर से भयंकर बा ढ आ जाने के कारण वश
रोड पूर्ण से जर्जर हो चुकी है कई जगह बेरी घाट पुल के समीप और बेरी घाट के आगे पारस पुरवा मार्ग के समीप, सत्यनारायण मौर्य की दुकान के समीप लगभग कई जगह
मेन रोड कट भी चुकी है जिसमे लगभग 02 फिट पानी भी बह रहा है चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे है स्कूल जाने वाले बच्चों एवँ मोटर साइकिल व पैदल निकलने वाले राहगीरों को
भी काफी परेशानी हो रही है
कारीकोट सुजौली चफरिया हरखापुर मुख्य मार्ग पर कई बरसों से अनगिनत गड्ढे बने है इन गड्ढों की गहराई आधा फीट से लेकर 01फीट तक है। इन गढ्ढों में आए दिन लोग गिर कर चोटिल होते रहते है, गाडियां फसती रहती है। ग्रामीणों ने बताया की इस सम्बंध में संबंधित विभाग से कई बार शिकायत की गयी है लेकिन बरसों बीतने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है जिसके चलते यहां के लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन विभाग के कानो तले जूं नहीं रेंग रही है। लगता है शासन प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।