*उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले मंगल दल के सदस्यों को विवेकानंद यूथ एवारड से किया जाएगा सम्मानित, आरपी सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रा, विभाग दल अधिकारी संत कबीर नगर* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

संत कबीर नगर 10 जुलाई 2024युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष दो श्रेणियों में विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जाता है। मंगल दलों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु संस्थागत श्रेणी में तथा किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने पर व्यक्तिगत श्रेणी में विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिया जाता है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी संत कबीर नगर के आर पी सिंह द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र यथा खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी में विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जाता है। प्रत्येक वर्ष पूरे प्रदेश से 10 युवाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के आधार पर चयन किया जाता है। पुरस्कार में एक पदक एक प्रमाण-पत्र स्वामी विवेकानन्द की एक प्रतिमा और 50,000/- रु० नकद दिया जाता है। जनपद के 15 से 35 वर्ष के युवा जोकि उपरोक्त किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित किये हो युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के विकास भवन स्थित कार्यालय में 20 जुलाई 2024 तक अपने प्रस्ताव/आवेदन जमा कर सकते हैं , इससंबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग संत कबीर नगर के कार्यालय समय अनुसार संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *