उगते सूर्य को अर्घ्य के देने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न, महिलाओं ने जल में उतरकर मांगी मुराद
थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली ,जंगल गुलरिहा ,चहलवा, चफरिया, मटेही, बड़खड़िया, आंबा सहित सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया छठ महापर्व
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह, ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी भी रहे मौजूद
बहराइच जिले का मिनी पूर्वांचल कहे जाने वाले तहसील मोतीपुर में शुक्रवार को सुबह महिलाओं ने पूजा के लिए बनाए गए घाटों में जल में उतरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और मंगलकामनाएं की। इसके साथ ही 36 घंटे तक चले महाव्रत का पालन किया
छठी मइया कर दें हर मुराद पूरी, घर-घर बांटे लड्डू व ठेकुआ का गीत गाते हुए शुक्रवार की सुबह सुजौली के चहलवा,सुजौली,चफरिया,आंबा,कारीकोट, मटेही,जंगल गुलरिहा,बड़खड़िया में बनाए गए घाटों पर व्रती महिलाएं उमड़ पड़ीं। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं ने छठी मइया और सूर्य भगवान से अपनी संतानों, पति व परिवार की खुशियां मांगी। इसके बाद व्रत का पारायण किया।
शुक्रवार की सुबह छठ व्रतियों ने पूजन अर्चन कर उगते भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की। इसके साथ ही आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ। बहराइच के तहसील मोतीपुर के गंगापुर,मिहिपुरवा,जालिमनगर, उर्रा,सुजौली, चहलवा,जंगल गुलरिहा में छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार किया गया था जिसको लेकर तहसील प्रशासन ओर सुजौली पुलिस ने पूरी तैयारी की थी।
ग्राम पंचायत सुजौली के छठ घाट पर ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता और ग्राम पंचायत जंगल गुलरिया के छठ घाट पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद, ग्राम पंचायत चहलवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद के द्वारा घाघरा बैराज का मौजूद छठ घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर पर प्रशासन की मदद से तैयारी की गई थी इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव विजय वर्मा, पंकज सिंह,विनय जाटव,दीपक चौधरी भी मौजूद रहे फिर दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद के द्वारा श्रद्धालुओं को चाय भी वितरित की गई
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभिमन्यु मिश्र, मारकंडे मिश्रा, रवि शंकर,शंकर सिंह के साथ कांस्टेबल विजय पासवान,अमरजीत यादव,शैलेश कुमार, संजीव कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे