महुली/संतकबीरनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पर इलाज कराने आई 45 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गयी । इस घटना से साथ में आए परिजनों में हंगामा मच गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने महुली पुलिस को सूचना दी। पुलिस अस्पताल पर पहुंचकर मृतक को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में पंचनामा के आधार पर मृतक महिला को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। इस घटना से अस्पताल पर घंटा भर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र ग्राम चंदीपुर निवासी 45 वर्षीय शीतला देवी पत्नी प्रह्लाद की अज्ञात कारणों से बृहस्पतिवार की भोर में गले में जकड़न महसूस होने लगी। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पहुंचाया । अभी डॉक्टर इलाज को सोचते कि उसकी गला बैठने से अचानक मौत हो गयी । घर के लोग हंगामित हो उठे। स्थिति को भांपते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने महुली पुलिस को सूचित किया। नायाब दरोगा नागेंद्र पांडेय मय फोर्स के साथ अस्पताल पर पहुंच कर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। तथा पोस्टमार्टम की तैयारी करने लगे। इसी बीच परिजन ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए उन्हें शव सौंपने को कहा। घंटों कश मकश के बाद पंचनामा के आधार पर शव को परिजनों को सौंप दिया गया । मृतक अपने पीछे तीन मासूमों को छोड़कर गई है । 17 वर्षीय सुंदरी, 14 वर्षीय विकास और 12 वर्षीय कुसुम का रो-रो करके बुरा हाल है । घटना के बाद पूरे गांव और परिजन में मातम का माहौल बना हुआ है।