*आबादी क्षेत्र में लगातार बढ़ता तेंदुए का आतंक, ग्रामीणों मे डर का माहौल*
*दिन के उजाले में पालतू मवेशी को बनाया निवाला*
संवाददाता
BBN बहराइच
मोहम्मद रफीक
बहराइच जिले के कर्तानियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत आने वाले अयोध्यापुरवा गांव में बुधवार दोपहर 2:30 बजे तेंदुए ने कफील के घर पर बंधी बकरी को निवाला बना लिया। आसपास के लोगो के शोर मचाने पर तेंदुआ पास में मौजूद गन्ने के खेत में चला गया। सुजौली रेंज के सुजौली, घुरेपुरवा, चांदखापुरवा, अयोध्यापुरवा, चफरिया, बल्दानपुरवा गांव मे बीते कई दिनों से तेंदुए का आतंक जारी है
इस दौरान तेंदुआ लगभग एक दर्जन के आसपास पालतू मवेशीयो को अपना निवाला बना चुका है। आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक पास में ही मौजूद गन्ने के खेत में तेंदुआ अपना आश्रय स्थल बनाया हुआ है। वहीं ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मी वाचर विकास राजपूत, वाचर हीरालाल आदि लोग मौजूद रहे।