आबादी क्षेत्रो में लगातार बढ़ता तेंदुए का आतंक।
देर रात घर में घुस कर पालतू मवेशी को बनाया निवाला।
जंगल किनारे लगी तार फेंसिंग खेतो में घूम रहे थे तेंदूए।
संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
बहराइच जिले के कर्तानियाघाट सुजौली रेंज के कई गांव में लगातार तेंदुए का आतंक मचा हुआ है,गांव के अगल बगल स्थित गन्ने के खेतो में अपना आश्रय स्थल बनाए हुए है
ग्रामीणों के मुताबिक वन्य जीव से सुरक्षा हेतु जंगल के किनारे तार फेंसिंग तो लग गई लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हो रहा क्योंकि खेतों में ही तेंदुए अपना आश्रय स्थल बनाएं हुए है इस दौरान लगातार तेंदुआ पालतू मवेशियो व ग्रामीणों पर हमला कर रहे है पूरा मामला सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा, घुरेपुरवा चफरिया का है जहां लगातार तेंदुए का बढ़ता आतंक नजर आ रहा है
बीती रात सुजौली रेंज के अयोध्या पुरवा में जमील के घर में घुस कर पालतू मवेशी को अपना निवाला बना लिया ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ शव को लेकर मौजूद गन्ने के खेत में घुस गया जिसकी सूचना वन कर्मियो को दी मौके पर सुजौली रेंज के वन रक्षक पहुंचे तेंदुए के पग चिन्ह देखकर वन कर्मियों ने तेंदुए के होने की पुष्टि की जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने वनकर्मियो से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।