महुली संत कबीर नगर महुली थाना क्षेत्र के ग्राम जोतखा पुर में शनिवार की आधी रात को शातिर बदमाशों के एक सक्रिय गिरोह ने किसान के दरवाजे से लाखों रुपए कीमत का नया ट्रैक्टर ट्राली चुरा ले गए घटना की जानकारी मुकामी पुलिस को दे दी गई हैं पुलिस टीम बनाकर चोरों को ढूंढ रही है तथा संभावित रास्तों पर पुलिस नाके बंदी भी कर दी है घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिसवनिया निवासी प्रमोद सिंह पुत्र राम सिंह थाना क्षेत्र के ही जोतखा पुर चौराहे पर नया मकान बनाकर रह रहा था पिछले वर्ष उसने नया ट्रैक्टर ट्राली भी खरीदा था जो घर के सामने रोज की तरह शनिवार की रात्रि भी खड़ा किया था पीड़ित के अनुसार रात्र 2:00 बजे के लगभग तेज बारिश की वजह से वह बरामदे से घर के कमरे में चला गया इसी दौरान शातिर बदमाशों ने ट्रैक्टर ट्राली को घर के दरवाजे से उठा ले गए सुबह 5:00 बजे जब वह कमरे से बाहर आया तो दरवाजे के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को न देखकर उसके पैर तले जमीन खिसक गई घटना की जानकारी जरीए मोबाइल मुकामी पुलिस को दिया गया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच के उपरांत चोरों को गिरफ्तार करने के लिए सीमा बॉर्डर पर नाकेबंदी भी कर दी समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर ट्राली बरामद नहीं हो सका था ना ही मुकदमा दर्ज हो पाया था
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष महुली रामकृष्ण ने बताया क्षेत्र के तमाम चौराहों पर लगे सीसी फुटेज से खन्हाला जा रहा है साथ ही जिले के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी गई है शीघ्र ही चोरी का पर्दा फास कर दिया जाएगा