संत कबीर नगर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को आजादी का जश्न हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान उनके द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। इसके बाद विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। नाथनगर विकासखंड अंतर्गत स्थित आर पी विद्यापीठ काली जगदीशपुर में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही सुन्दर एंव भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक डॉ राजेंद्र प्रसाद यादव निदेशक डॉक्टर अशोक यादव, प्रबंधक अवधेश यादव प्रधानाचार्य मोनिका यादव के साथ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूर्य कांत मिश्र (आईआरएस, पूर्व आयकर कमिश्नर भारत सरकार) ने झंडा फहराया और विद्यालय परिवार सहित उपस्थित अभिभावकों ने तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय के संस्थापक डॉ राजेंद्र प्रसाद यादव ने विद्यालय में उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।बच्चों ने तिरंगे पर सामूहिक गीत व झंडा गान प्रस्तुत किया। विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा सामूहिक गान ने समा बांध दिया। सुनो गौर से दुनिया वालों, संदेशे आते हैं जैसे देश भक्ति गानों पर अपने स्वर तथा नृत्य के द्वारा आजादी के जश्न का अद्भुत नजारा पेश किया जिससे वहां पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों के करतल ध्वनि से स्कूल परिसर गूंज उठा।•