बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर आज दिनाँक-15-08- 2024 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व राष्ट्रगान के उपरान्त राष्ट्रीय एकता संकल्प पढ़ा गया जिसे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा दोहराया गया।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को सराहनीय कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अपने सम्बोधन में कहा गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी दृढ़ता और शौर्य के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जाना जाता है। परिक्षेत्र की पुलिस का उद्देश्य आमजन का निश्वार्थ भाव से सेवा करना है।जो काम उन्हें दिया जाता है उसे कुशलता पूर्वक दृढ़ इच्छा शक्ति से संपादित किया जाए यही एक अच्छे पुलिसकर्मी का कर्त्तव्य है ।तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।