अयोध्या सरकारी अस्पताल में चल रहा हैं बड़ा खेला फर्जी तरीके से बन रहा हैं। मेडिकल 6 हजार रुपए में हड्डी टूटा बन जाएगा मेडिकल
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सचिव ने पत्रकार रूबी अवस्थी को बताया आप लखनऊ आकर उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से मिले
अयोध्या सरकारी अस्पताल में चल रहा हैं बड़ा खेला फर्जी तरीके से बन रहा हैं। मेडिकल 6 हजार रुपए में हड्डी टूटा बन जाएगा मेडिकल
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या रूबी अवस्थी
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सचिव ने पत्रकार रूबी अवस्थी को बताया आप लखनऊ आकर उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से मिले
अयोध्या जिला अधिकारी
ने कहा आप वीडियो दो मैं करता हु कारवाही
अयोध्या सरकारी अस्पताल में चल रहा हैं खेला फर्जी तरीके से बन रहा हैं। मेडिकल 6 हजार रुपए में हड्डी टूटा बन जाएगा मेडिकल
Up express 24 ने की छानबीन पता चला कि अयोध्या सरकारी अस्पताल में बहुत बड़ा हो रहा हैं फर्जीवाड़ा पत्रकार रूबी अवस्थी ने किया बड़ा खुलासा
पत्रकार रूबी अवस्थी अपने आपको मरीज बनाया ओर निकल पड़ी सरकारी अस्पताल की फर्जीवाड़ा का खुलासा करने तो सबसे पहले रूबी अवस्थी एक सफाई कर्मचारी महिला से मिली तो उन्होंने कहा आप अगर किसी के ऊपर मुकदमा करना चाहते हो तो मैं आपका मेडिकल बनवा दूंगी आपका 4 हजार रुपए पड़ेगा तो रूबी अवस्थी पूछी कहा से मेडिकल बनेगा तब पर चला कि एक मास्टरमाइंड सरकारी अस्पताल में है, जिनका नाम फार्मेसिस्ट विजय कुमार वर्मा है,आप विजय कुमार वर्मा से अगर मिलते हो तो आपको मारा हुआ दिखा देंगे क्योंकि इस काम में माहिर है,
जब विजय कुमार वर्मा से बात हुई तो उन्होंने 2500रुपए की मांग की जो पत्रकार रूबी अवस्थी के पास सारा वीडियो है,
ओर विजय कुमार वर्मा ने कहा आपको चोट आईं है।
तो रूबी अवस्थी ने कहा नहीं मुझे चोट नहीं आई है।
आप मेरा मेडिकल करा दे मुझे एक व्यक्ति के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करवाना है,तो उन्होंने कहा अगर आप 10 हजार देते हो तो आपका हाथ का हड्डी टूटा बन जाएगा तो रूबी अवस्थी ने कहा नहीं आप 2000 हजार लेकर मेरा मेडिकल बना दो तब बोले ठीक है।
तभी विजय कुमार वर्मा ने EMO से बोला कि सर मेडिकल तैयार करना है,
अयोध्या सरकारी अस्पताल EMO
डॉक्टर आशीष त्रिपाठी
जिन्होंने फर्जी मेडिकल बनाया ओर अपना Sign न करवाके एक सरकारी स्टॉप नर्स से कराया बोला न्यायालय मुझे जाना पड़ता है,
इसलिए मेरे जगह पर स्टॉप नर्स Sign कर देंगी वहीं पर एक स्टॉप के द्वारा कहा गया सर आप एक सक्षम अधिकारी हैं,आप अपना sign बना दे तब EMO कहता है।
कोई मूली घास नहीं है,जाओ और स्टाप नर्स से sign
करवा लो तभी वो लेकर गया ओर स्टॉप नर्स ने कहा कि ऐसे साइन नहीं बनाते पहले कुछ चढ़ाकर जाओ
ओर फिर रूबी अवस्थी को लेकर गए और घायल कर दिया
क्योंकि उनको दर्शना था कि आपको चोट आईं है।
एक रुपए का सिक्का लेकर दोनों हाथ में घाव बना दिया ओर कहा गया अगर ज्यादा पैसा खर्च करोगे तो ज्यादा बड़ा धारा लगेगा
इसलिए अच्छे से घाव बना दु ताकि अच्छा मुकदमा पंजीकृत हो सके
आप हैरान हो जाएंगे कि फर्जी तरीके से खुलम खुला मेडिकल बन रहा हैं।
अभी जल्द ही अयोध्या स्वास्थ्य विभाग पर मामले आया की बल्ड बैंक में बहुत बड़ा खेला चल रहा, लेकिन
ये कब सही होगा ऐसा क्यों गरीब लोगों के जिंदगी के साथ खेला जा रहा है।
योगी जी कहते है। भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहा है,
लेकिन अयोध्या का स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
कहा पर लडाई हुआ कोई मतलब नहीं बस आप पैसा दो ओर मै तैयार करता हु मेडिकल
ये अयोध्या सरकारी अस्पताल का मामला है।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी से यह भ्रष्टाचार और बढ़ता जा रहा है।
अयोध्या जिला अधिकारी
ने कहा आप वीडियो दो मैं करता हु कारवाही