अधूरे आर आर सी भवन में कैसे हो गांव का कूड़ा निस्तारण… ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

संतकबीरनगर ।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रसादीपुर में पिछले 1 वर्ष से कूड़ा निस्तारण केंद्र निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जिससे ग्रामीणों को कूड़ा करकट बहाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शिकायत के बाद भी केंद्र का निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका
मालूम हो कि नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रसादीपुर में आर आर सी भवन का निर्माण का कार्य 1 वर्ष पहले शुरू कर गया था लेकिन आज तक कार्य दायी संस्था द्वारा उसे पूरा नहीं कराया जा सका जिससे ग्रामीणों को कूड़ा निस्तारण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग अपने घरों का कूड़ा सड़क के इधर-उधर बहा कर गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं ग्रामीणों ने आर आरसी भवन निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग किया है
इसी तरह ग्राम पंचायत हटवा में कूड़ा निस्तारण केंद्र आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है जिससे वहां के भी ग्रामीणों को कूड़ा फेंकने में परेशानी होती है ग्रामीणों ने उक्त भवन को तत्काल पूरा करा कर जन समस्या को दूर करने की मांग किया है
इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक खंड विकास अधिकारी मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि अधिकांश गांव में कूडा निस्तारण केंद्र संचालित हो गए हैं कुछ अधूरे हैं जिनका निर्माण कार्य एक महीने के भीतर पूरा कराकर उसे संचालित कर दिया जाएगा इसके लिए कार्यदाई संस्था ग्राम पंचायत को सख़्त निर्देश दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *