अधिशासी अभियंता द्वारा रामपुर-मखदुमपुर एवं मदरहा-बहराडंडी तटबंध का किया गया स्थलीय निरीक्षण। ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

संत कबीर नगर 23 अगस्त 2024 जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खण्ड-2, संत कबीर नगर अजय कुमार द्वारा धनघटा तहसील के अन्तर्गत घाघरा नदी के तट पर स्थित रामपुर-मखदुमपुर एवं मदरहा-बहराडंडी तटबंध का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान भारी वर्षा के कारण हुए रेनकट को भरने का कार्य होते हुए पाया गया। अवशेष रेनकट भरने के आवश्यक निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में नदी का जलस्तर 79.00 मी0 है जो की खतरे के बिंदु 79.400 से 40 सेमी नीचे प्रवाहित हो रही है, तटबंध सुरक्षित है एवं तटबंध की सतत् निगरानी की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एवं समस्त जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *